रामकोला, कुशीनगर: उत्तर प्रदेश में आगामी गन्ना सीजन के साथ साथ विधानसभा चुनावों की तैयारियां भी शुरू हो चुकी है, और सभी राजनीतिक दल गन्ना समर्थन मूल्य का मामला भुनाने की कोशिशों में जुटे है। समाजवादी पार्टी ने भी सरकार में आने के बाद गन्ने का समर्थन मूल्य बढ़ाने का आश्वासन किया है।
अमर उजाला में प्रकाशित खबर के मुताबिक, रामकोला कस्बे में शुक्रवार को आयोजित शहीद किसान दिवस पुण्यतिथि का आयोजन हुआ। बतौर मुख्य अतिथि सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने कहा कि, केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार से किसान नाराज है। किसानों को लागत के अनुसार गन्ने का मूल्य नहीं मिल रहा है। उन्होंने आश्वासन किया कि, 2022 में सपा की सरकार बनी तो गन्ने का समर्थन मूल्य 400 रुपये प्रति क्विंटल किया जाएगा।
उत्तर प्रदेश में गन्ना मूल्य भुगतान और गन्ना मूल्य बढ़ोतरी का मुद्दा गरमाया हुआ है। आपको बता दे, राज्य में गन्ना मूल्य भी बढ़ाने को लेकर तैयारियां चालू है। हालही में गन्ना विकास मंत्री सुरेश राणा ने कहा था कि, राज्य सरकार नवंबर से शुरू होने वाले अगले गन्ना पेराई सत्र के लिए गन्ने के राज्य सलाहकार मूल्य (SAP) में बढ़ोतरी की घोषणा करेगी। मंत्री राणा ने कहा कि, SAP बढ़ोतरी मुद्दा सरकार के विचाराधीन है, और किसानों सहित अन्य हितधारकों के साथ बढ़ोतरी को लेकर विचार-विमर्श चल रहा है।
व्हाट्सप्प पर चीनीमंडी के अपडेट्स प्राप्त करने के लिए, कृपया नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
WhatsApp Group Link
500