लखीमपुर खीरी, उत्तर प्रदेश: भारतीय किसान यूनियन (टिकैत गुट) के राष्ट्रीय प्रवक्ता और किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा की, किसानों के मांग के मुताबिक गन्ने का रेट तय नहीं हुआ तो आंदोलन किया जायेगा। किसान नेता राकेश टिकैत का खीरी के मैगलगंज टोल प्लाजा के पास भाकियू के प्रदेश संगठन मंत्री श्यामू शुक्ला की अगुवाई में स्वागत किया गया। इस अवसर पर किसानों के सामने बोलते हुए राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार ने अब तक गन्ना मूल्य घोषित नहीं किया है। अगर फसल की लागत के मुताबिक गन्ने मूल्य तय नहीं हुआ तो आंदोलन करना पड़ेगा।
किसानों ने टिकैत के सामने गन्ना मूल्य घोषित न होने, गन्ना प्रजाति को लेकर गलत पर्चियां जारी होने और छुट्टा जानवरों की समस्याओं पर चर्चा की। राकेश टिकैत ने कहा कि किसानों की समस्याओं के साथ उनका संगठन खड़ा है। उन्होंने कहा, अगर गन्ने का रेट जनवरी माह में तय नहीं किया गया, तो मजबूरन हम आंदोलन करने को विवश होंगे। प्रदेश संगठन मंत्री श्यामू शुक्ला ने बताया कि, प्रयागराज में 14 से 18 तक किसान सम्मेलन है। इस दौरान मोहन तिवारी, संजय प्रधान, गुड्डू शुक्ला जसवीर सिंह मौजूद रहे।