आजरा चीनी मिल शुरू नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी

कोल्हापुर : चीनी मंडी

आजरा चीनी मिल बंद है और इसको लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है। गन्ना ढुलाई और कटाई श्रमिकों का मिल द्वारा पिछले सीजन का तकरीबन साड़ेपांच करोड़ का अभी भी बकाया है। मिल प्रबंधन द्वारा बकाया की जगह हर बार केवल आश्वासन ही मिल रहा है, लेकिन अगर अब बकाया भुगतान और मिल शुरू करने के बारे में जल्द फैसला नही हुआ, तो २५ सितम्बर से आंदोलन करने की चेतावनी गन्ना ढुलाई और कटाई संघठन के पदाधिकारियों ने दी है।

विश्वास पाटिल ने कहा की, मिल के संचालकों द्वारा जानबूझकर इस पेराई सीजन में मिल बंद रखने की कोशिश की जा रही है, लेकिन इस फैसले से मिल के मजदूरों समेत हजारों गन्ना किसान भी मुश्किल में फंस सकते है। आनेवाले विधानसभा चुनाव में जो भी उम्मीदवार आजरा मिल के संचालक को अपने साथ चुनाव रैली में लेगा, उस उम्मीदवार के खिलाफ़ हम प्रचार करेंगे। मिल शुरू करने के लिए अब हम किसानों के साथ मिलकर प्रयास करेंगे।

यह न्यूज़ सुनने के लिए इमेज के निचे के बटन को दबाये.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here