पुणे : चीनी मंडी
महाराष्ट्र राज्य साखर संघ के अध्यक्ष जयप्रकाश दांडेगावकर ने कहा की, कोरोना संकट के बावजूद राज्य में मिलें और श्रमिकों के योगदान के कारण 2019 – 2020 पेराई सीजन सफल रहा। कम वक्त में ज्यादा से ज्यादा गन्ना कटाई के लिए श्रमिकों और हार्वेस्टर का इस्तेमाल किया गया। लॉकडाउन अवधि के दौरान, पिछले महीने के अंत तक लगभग एक लाख टन गन्ना खेतों में खड़ा था, इस गन्ने की भी पेराई पूरी की गई है।
दांडेगावकर ने कहा की, इस साल मिलों के सामने गन्ना पेराई की कोई भी समस्या नही थी। चिंता इस बात की थी की, उत्पादित चीनी को कैसे बेचा जाये। देश से 60 लाख टन चीनी निर्यात करने का फैसला किया था। हालांकि, कोरोना के कारण अभीतक केवल 34 लाख टन चीनी ही निर्यात हुई है। अप्रेल के लिए मिलों को दिया गया कोटा लॉकडाउन के कारण बेअसर रहा। इसलिए केंद्र सरकार ने मई में अप्रेल का चीनी कोटा बेचने के लिए सहमती जताई है।
महाराष्ट्र में लॉकडाउन के बावजूद सफलतापूर्वक की गयी गन्ना पेराई यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.