यह न्यूज़ सुनने के लिए इमेज के निचे के बटन को दबाये
कोल्हापुर: चीनीमंडी
आजरा चीनी मिल अन्य प्रबधंन को चलाने की अनुमति देने के प्रस्ताव को विशेष सभा में बहुमत से मंजूरी दी गई। सभी ने इस प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया। किसानों का बकाया भुगतान, मिल को हुआ करोड़ों का घाटा और मिल के भविष्य को लेकर मिल के डायरेक्टर्स और किसान संघठन के बीच जोरदार बहस हुई। मिल के अध्यक्ष अशोक चराटी ने अपनी भूमिका डायरेक्टर्स, किसान और किसान संघठनो के सामने रखी।
अधिशेष चीनी, ठप हुई बिक्री और सुस्त निर्यात के चलते मिल दिनोंदिन आर्थिक संकट में फंस रही है। किसानों का बकाया भुगतान करने में भी मिल प्रबधंन विफल रही है। चराटी ने कहा की, मिल किसी अन्य प्रबधंन को चलाने को देने के सिवा अन्य विकल्प नही बचा है।