अलीगढ, उत्तर प्रदेश: जिले की साथा चीनी मिल 10 दिसंबर से शुरू हो जाएगी। मिल की मशीनरी मरम्मत कार्य पूरा हुआ हैं। मिल के बॉयलर, टरबाइन को बदलकर मिल की गन्ना पेराई की क्षमता भी बढ़ाई है। इस बार भी बॉयलर से लेकर टरबाइन तक की मरम्मत कराई गई है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मिल प्रबंधन के अनुसार 10 दिसंबर से मिल शुरू हो जाएगी। मिल की पेराई क्षमता स्थापना के समय 12 हजार 500 क्विंटल गन्ना प्रतिदिन की है। मौजूदा स्थिति को देखते हुए मिल की पेराई क्षमता 25 हजार क्विंटल की दरकार है। पेराई क्षमता बढ़ने के साथ उत्पादन बढ़ेगा और किसानों को भी राहत मिलेगी।