मेरठ, उत्तर प्रदेश: इस सीजन के लिए सभी मिलों ने पेराई सीजन शुरू करने की तैयारियां पूरी की है। जिला गन्ना अधिकारी डॉ. दुष्यंत कुमार ने कहा की, जिले की सभी चीनी मिलें छह नवंबर तक क्रशिंग शुरू करेंगी।
अमर उजाला डॉट कॉम में प्रकाशित खबर के मुताबिक उन्होंने बताया कि, किनौनी मिल एक नवंबर, दौराला, मवाना और नंगलामल मिल दो नवंबर से पेराई शुरू करेंगे। सकौती चीनी मिल पांच से और मोहिउद्दीनपुर मिल छह नवंबर से पेराई शुरू करेंगी।
मिलों ने गन्ना इंडेंट जारी कर दिया है। किसानों के पंजीकृत मोबाइल नंबर पर पर्ची पहुंचनी शुरू हो गई हैं। गन्ना विभाग द्वारा चीनी मिलों को बकाया गन्ना भुगतान करने के निर्देश दिए गये है।
यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.