किसानों को गन्ना औने-पौने दाम पर बेचने के लिए मजबूर करने का आरोप

आजमगढ़ : ऐसा आरोप लगाया जा रहा है की सठियांव सहकारी चीनी मिल गन्ना माफियाओं का अडडा बना हुआ है। चीनी मिल में पेराई सत्र का आगाज़ हो चूका है और आरोपों के अनुसार माफियाओं ने मिल के अधिकारियों के साथ साठगांठ करके मिल को हानि पहुंचा रहे हैं।

लोहिया जिला कार्यसमिति के सदस्य और सठियांव चीनी मिल के श्रमिक नेता लल्लन तिवारी ने खुलेआम आरोप लगाया है कि मिल में भूसी की आपूर्ति में घोटाला हो रहा है। कुछेक अधिकारी माफियाओं से मिलकर चीनी मिल में गड़बड़ी करके हानि पहुंचा रहे हैं। गन्ना माफिया किसानों के गन्ने को औने पौने कीमत पर ले रहे हैं। पर्ची वाले और बिना पर्ची वालों के नाम भी सट्टा है। जबकि वास्तविक किसानों के नाम पर्ची से गायब हैं। तिवारी के आरोप को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी ने जांच के आदेश दिये हैं।

यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here