पीलीभीत, उत्तर प्रदेश: लाइव हिंदुस्तान में प्रकाशित खबर के मुताबिक, किसान सहकारी चीनी मिल पूरनपुर के तकनीकी अपग्रेडेशन और आधुनिकीकरण के लिए राज्य सरकार द्वारा 18 करोड़ का आवंटन किया गया है। 1984-85 में स्थापित मिल की पेराई क्षमता 25 हजार क्विंटल थी, लेकिन कुप्रबंधन के कारण पेराई क्षमता गिरती चली गई। पेराई क्षमता में गिरावट का खामियाजा इलाके के किसानों को भुगतना पड़ रहा है। किसानों द्वारा मिल की पेराई क्षमता बढ़ाने की मांग लगातर होती आ रही थी।
चीनी मिल से संबंधित समस्या को 22 फरवरी 2023 को विधानसभा में विधायक बाबूराम पासवान ने उठाया था। राज्य सरकार ने मिल की कार्यक्षमता में सुधार से संबंधित कार्यो के लिए 18 करोड़ रुपए का आवंटन किया है। इस संबंध मेंचीनी उद्योग अनुभाग दो उप्र शासन के विशेष सचिव राहुल पांडेय द्वारा पत्र जारी कर जानकारी दी गई है।