समस्तीपुर : ‘बिहार में गन्ना के उत्पादकता में वृद्धि एक चुनौती’ विषय पर राज्यस्तरीय कार्यशाला को संबोधित करते हुए गन्ना उद्योग मंत्री कृष्णनंदन पासवान ने कहा कि, गन्ना उत्पादन व इससे जुड़े व्यवसाय को प्रगति की राह पर पहुँचाना सरकार का लक्ष्य है। प्रदेश के चीनी उद्योग को बढ़ावा देने के लिए विभाग ने कई योजनाएं शुरू की है। उन्होंने कहा, राज्य सरकार गुड़ प्रोसेसिंग प्लान्ट की स्थापना पर अनुदान दे रही है। चीनी, एथेनॉल के साथ साथ प्रदेश में गुड़ उत्पादन को भी बढ़ावा दिया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि, सरकार द्वारा चार वर्षो से बंद रीगा चीनी मिल को चालू कराया गया है। गुड़ प्रोत्साहन योजना के तहत गुड़ प्रसंस्करण ईकाई की स्थापना भी हो रही है। राज्य के ईखायुक्त अनिल कुमार झा ने कहा कि, राज्य भर में गुड़ उद्योग को बढ़ावा देने से गन्ना आधारित खेती व उद्योग को बढ़ावा मिलेगा। डॉ.राजेन्द्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विवि के कुलपति डॉ.पी.एस. पाण्डेय ने कहा कि, विवि किसानों के लाभ के लिए लगातार प्रभेद विकसित कर रही है। उन्होंने कहा, विवि राज्य सरकार के साथ मिलकर इसके प्रसंस्करण, मूल्य संवर्धन व मार्केटिंग के क्षेत्र में लगातार कार्य कर रही है।
संयुक्त निदेशक महेन्द्र प्रताप सिंह ने गन्ना यंत्रिकरण योजना, मुख्यमंत्री गन्ना विकास योजना आदि योजनाओं पर चर्चा की। इस दौरान बिहार राज्य गुड़ उद्योग प्रोत्साहन कार्यक्रम के तहत चयनित गन्ना किसान एवं गुड़ उद्यमियों को स्वीकृति पत्र का दिया गया। इस मौके पर डा.एसएन सिंह, डॉ.नवनीत कुमार, डॉ.मिनानतुल्ला, डॉ.डी.एन. कामत, डॉ.बलवंत कुमार आदि मौजूद थे।