Alphalogic Techsys को एथेनॉल प्रोजेक्ट के लिए पर्यावरण मंजूरी मिली

नई दिल्ली : पुणे स्थित अल्फालॉजिक टेकसिस को महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले में अनाज आधारित बायो-एथेनॉल प्रोजेक्ट के लिए पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय (एमओईएफसीसी) से पर्यावरण मंजूरी मिली है। Alphalogic Techsys ने पहले घोषणा की थी कि, वह प्रतिदिन 150000 लीटर की उत्पादन क्षमता के साथ टूटे चावल से बायो-एथेनॉल बनाने के लिए अनाज आधारित डिस्टिलरी स्थापित कर रही है। कंपनी को इस परियोजना के लिए महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले में MIDC से लगभग 17.141 एकड़ जमीन आवंटित की गई है।

Alphalogic Techsys भारत सरकार के एथेनॉल सम्मिश्रण कार्यक्रम (EBP) के हिस्से के रूप में तेल विपणन कंपनियों को बायो-एथेनॉल बेचेगी। कंपनी को इसके कैप्टिव उपयोग के लिए 3.3 मेगावाट का को-जेनरेशन पावर प्लांट स्थापित करने के लिए पर्यावरण मंजूरी भी मिली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here