अमरोहा: कोरोना महामारी के कारण किसानों की आर्थिक स्थिति काफी खस्ता हुई है, ऐसे में मिलों द्वारा लंबित भुगतान के चलते किसानों का कहना है की उनकी हालात और भी बिगड़ने लगे है। किसानों की नजरे अब बकाया भुगतान पर टिकी है।
लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम में प्रकाशित खबर के मुताबिक, अमरोहा जनपद में तीन मिलों के पास गन्ना किसानों का 220 करोड़ रुपये से अधिक बकाया है, जो लगभग कुल बकाये का 25 प्रतिशत है। बकाया भुगतान मामले में चंदनपुर मिल सबसे आगे है, जबकिगजरौला मिल ससे कम भुगतान के साथ तीसरे पायदान पर है। किसान, किसान संघठन और राजकीय दलों ने भी लंबित भुगतान की मांग को कई बार उठाया है, लेकिन फिर भी मिलें भुगतान करने में नाकाम हुई है। जिले में सवा लाख से अधिक किसान गन्ना खेती से जुड़े है, और उन्होंने मिलों से जल्द से जल्द भुगतान की मांग की है। मंडी धनौरा मिल ने 67 फीसदी, जबकि चंदनपुर मिल ने 94 और गजरौला मिल ने 51 फीसदी भुगतान किया है। किसानों के दबाव के चलते जिला प्रशासन भी हरकत में आया है, और उन्होंने मिलों को जल्द भुगतान करने के निर्देश दिए है।