सरकार द्वारा चीनी आधारित एथेनॉल उत्पादन में प्रतिबंध के बाद उद्योग इसके संबंध में लगातार सरकार के संपर्क में है और मांग कर रहा है की प्रतिबंध को हटाया जाए। इसको लेकर इस हफ्ते अहम बैठक हो सकती है। ये बैठक कैबिनेट सचिव की अगुवाई में हो सकती है।
CNBC-TV18 के रिपोर्ट के मुताबिक, बी हैवी मोलासेस से एथेनॉल बनाने की समीक्षा हो सकती है। इस बैठक में शुगर केन जूस से एथेनॉल बनाने की समीक्षा संभव है।
आपको बता दे, सरकार ने हालही में एथेनॉल उत्पादन के लिए चीनी डाईवर्जन को 17 लाख टन सिमित किया है। जिसके बाद से उद्योग इसको बढ़ाने की मांग कर रहा है।
ISMA के मुताबिक, चालू सीजन में चीनी उत्पादन पहले की अपेक्षा से अधिक हो सकता है। तदनुसार, ISMA ने सरकार से एथेनॉल उत्पादन के लिए अतिरिक्त 10-12 लाख टन चीनी डाईवर्जन की अनुमति देने का अनुरोध किया है।