देश में गन्ना क्षेत्र में 2.66 लाख हेक्टेयर की बढ़ोतरी

कोल्हापुर : केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय ने 28 जुलाई 2023 तक के खरीफ बुआई के आंकड़े जारी कर दिए है। इस आंकड़ों से पता चलता है कि, किसानों ने गन्ना और धान की फसल को प्राथमिकता दी है। देश में खरीफ फसलों की बुआई 830 लाख हेक्टेयर के आंकड़े को पार कर गई है। धान के रकबे में पिछले साल के 233.25 लाख हेक्टेयर की तुलना में करीब 4.33 लाख हेक्टेयर की बढ़ोतरी हुई है और इस साल धान की कुल फसल 237.58 लाख हेक्टेयर हो गई है।इस वर्ष गन्ने का क्षेत्रफल 2.66 लाख हेक्टेयर बढ़ गया है।

देश में कुल ख़रीफ़ सीज़न का 76 प्रतिशत क्षेत्र बोया जा चुका है, लेकिन पिछले साल से 1.34 लाख हेक्टेयर कम है। देश में ख़रीफ़ सीज़न का कुल क्षेत्रफल 1091.73 लाख हेक्टेयर है, जिसमें से 830.31 लाख हेक्टेयर में पूरी तरह से बुआई हो चुकी है। अनाज, मोटे अनाज और तिलहन की बुआई पिछले साल के मुकाबले बढ़ी है, जबकि दालें पिछड़ गई है। दालों का रकबा पिछले साल की तुलना में 12.32 लाख हेक्टेयर कम है।

पिछले साल की तुलना में इस साल गन्ना क्षेत्र बढ़ा हुआ है। इस साल 56 लाख हेक्टेयर में गन्ने की बुआई हुई है। पिछले साल 28 जुलाई तक केवल 53.34 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में गन्ना बुआई हुई थी। मूंगफली का रकबा पिछले साल के 38.59 लाख हेक्टेयर से 1 लाख हेक्टेयर घटकर इस साल 37.58 लाख हेक्टेयर रह गया है।सोयाबीन का रकबा 115.63 लाख हेक्टेयर से बढ़कर 119.91 लाख हेक्टेयर हो गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here