लखीमपुर खीरी: बकाया भुगतान में पलिया चीनी मिल द्वारा हो रही देरी से किसानों का गुस्सा फूटा और गुस्साए किसानों ने चीनी मिल की पेराई बंद कर दी।
आपको बता दे की, गन्ना भुगतान को लेकर किसानों ने गन्ना तौल बंद कराने के साथ मिल भी बंद करा दी। अमर उजाला में प्रकाशित खबर के मुताबिक, किसानों ने मिल प्रबंधन को एक हफ्ते की मोहलत दी है, और एक हफ्ते में भुगतान नहीं हुआ तो दो जनवरी से भूख हड़ताल की चेतावनी दी है। मिल अधिकारियों ने किसानों को समझाने का प्रयास किया। साथ ही एसडीएम कार्तिकेय सिंह, तहसीलदार आशीष कुमार सिंह, नायब तहसीलदार ताहिर परवेज, सीओ राजेंद्र प्रसाद मौके पर पहुंचे और किसानों से बातचीत की।किसानों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को दिया। जिसमें 450 रुपये प्रति क्विंटल गन्ना मूल्य किए जाने, पिछले और नवीन सत्र का पूर्ण भुगतान कराने और कर्ज वसूली पर रोक लगाने की मांग की गई है।