बिजनौर: बकाया भुगतान में विफल मिलों के खिलाफ भाकियू अराजनैतिक ने मोर्चा खोल दिया है। किसानों का दावा है की मिलें समय पर गन्ना मूल्य का भुगतान नहीं कर रही है जिससे उनको आर्थिक समस्या से जूझना पड़ रहा है। संगठन ने बजाज शुगर मिल बिलाई के खिलाफ कई गांवों में जाकर किसानों में जागरूकता की।
अमर उजाला में प्रकाशित खबर के मुताबिक, प्रदेश उपाध्यक्ष अतुल कुमार ने किसानों से अपील की कि, गन्ना मूल्य भुगतान में विफल चीनी मिल को गन्ने की आपूर्ति नहीं करें। संगठन के अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने ग्राम मुंडाला क्रय केंद्र, मोहम्मदपुर मंडावली क्रय केंद्र एवं गांवों में किसानों को जागरूक किया। आगामी गन्ना सीजन भुगतान नहीं करने पर इस चीनी मिल को गन्ना आपूर्ति नहीं करने का फैसला लिया। इस अवसर पर गौरव जंघाला, अंकित नरवाल, आस मोहम्मद, कपिल कुमार आदि उपस्थित रहे।