रोहित पवार कोरोना संकट के समय कर रहे है लोगो की मदद; उन्होंने उपलब्ध करवाया चीनी और आटे के 15 ट्रक

कर्जत : लॉकडाउन के कारण हजारों लोगों को संकट का सामना करना पड़ रहा है, जिससे उनका जीना काफी मुश्किल हो गया है। इसलिए विधायक रोहित पवार अपने निर्वाचन क्षेत्र कर्जत-जामखेड में लोगो की हर मुमकिन मदद कर रहें है। यह अब तक का तीसरा मौका है, जब उन्होंने निर्वाचन क्षेत्र में गरीबों को खाद्यान्न उपलब्ध कराया है। पवार के द्वारा कर्जत-जामखेड के लिए आटा और चीनी के 15 ट्रक उपलब्ध कराए गये है। विधायक पवार ने राज्य के हर कोने के कोरोना वारियर्स और लाखोँ कार्यकर्ताओं को ‘कोरोना टू फाइट’ अभियान के माद्यम से कोरोना महामारी से लड़ने के लिए प्रेरित किया। विधायक पवार की सामाजिक प्रतिबद्धता के कारण निर्वाचन क्षेत्र के लगभग 33 हजार से अधिक परिवारों को राहत मिलेगी।

विधायक पवार ने कहा की, खाली पेट कोई भी लड़ाई नही लडी जा सकती। लॉकडाउन में सरकारी नियमों का पालन करके जीवनावश्यक और स्वास्थ्य के आवश्यक उपाय किये गये है। लॉकडाउन शुरू होने के बाद और लॉकडाउन अवधि बढ़ाने के बाद सारे सामान स्थानीय प्रशासन को सौंप दिया गया। हैंड सैनिटाइज़र की कमी को देखते हुए हैंड सैनिटाइज़र की भी आपूर्ति की गई है।

यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here