उत्तर प्रदेश में आगामी सीजन में एक और नई चीनी मिल शुरू होगी

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में पेराई सीजन अगले माह से शुरू हो रहा है, और इस सीजन में प्रदेश में एक और नई चीनी मिल शुरू होने जा रही है। नई चीनी मिल शुरू होने से किसानों को बड़ी राहत मिली है।

नई मिल बिजनौर के चांदपुर इलाके में बिन्दल ग्रुप द्वारा स्थापित की गई है। नई मिल और डिस्टलरी गन्ने की पेराई को तैयार है। प्रदेश की राज्य सरकार ने चीनी उद्योग की प्रगति कई अहम फैसले लिए है, नतीजन प्रदेश में नई चीनी मिलें शुरू करने में उद्यमी दिलचस्पी दिखा रहे है।

वर्ष 2016-17 के पेराई सत्र में प्रदेश में 116 चीनी मिलों ने पेराई में हिस्सा लिया था। उस समय सपा सरकार के कार्यकाल में आजमगढ़ के सठियांव में सहकारी क्षेत्र की एक नई मिल शुरू हुई थी। फिर भाजपा के शासनकाल में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रयासों से पूर्वांचल में पिपराइच और मुंडेरवा दो बंद पड़ी पुरानी चीनी मिलें आधुनिकता के साथ बढ़ी हुई पेराई क्षमता के साथ खुलीं। अब नई चीनी मिल शुरू होने से किसानों को अपने गन्ने की पेराई करने में कोई दिक्कत नहीं आएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here