बहराइच: पारले चीनी मिल के एसोसिएट मुख्य गन्ना प्रबंधक संजीव राठी ने ग्राम सलेमपुर डोकरी, क्रय केंद्र खैराबाजार, चंदनापुर, खोजकीपुर, बिजौवा, रामगढ़ी का भ्रमण कर गन्ना कटाई -छिलाई का निरीक्षण किया। उन्होंने किसानों से मिल को साफसुथरे गन्ने की आपूर्ति करने की अपील की, और उन्होंने किसानों को जमीन की सतह के बराबर ही गन्ना काटने की सलाह दी।
‘लाइव हिंदुस्तान’ में प्रकाशित खबर के अनुसार, उन्होंने कहा कि मिल गेट एवं क्रय केन्द्रों पर जो ग्रॉस वजन ट्राली- बैलगाड़ी का निर्धारित है, उसी के अनुसार ही गन्ना भेजें।बसंत कालीन बुवाई के लिए नई प्रजातियों में 15023, 14201, 0118, 0238 की बुआई जादा से जादा करें। इस अवसर पर पारलेचीनी मिल के अधिकारी अखंड, अमर,जीतेन्द्र, रमेश, मनोज, प्रवीण, गिरजेश सहित सैकडों किसान मौजूद रहे।