गन्ना पंजीकरण ‘मेरी फसल-मेरा ब्यौरा’ पोर्टल पर कराने की अपील

यमुनानगर, हरियाणा: आने वाले पेराई सीजन के लिए हरियाणा में तैयारियां शुरू हो चुकी है। गन्ना किसानों को पंजीकरण करने की अपील की जा रही है। सहायक गन्ना विकास अधिकारी सूरजभान पोरिया ने सरस्वती शुगर मिल यमुनानगर के परिक्षेत्र में आने वाले सभी किसान गन्ने की फसल का पंजीकरण ‘मेरी फसल-मेरा ब्यौरा’ में दर्ज करने की अपील की है। उन्होंने कहा, ‘मेरी फसल-मेरा ब्यौरा’ मोबाइल एप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करके फसल का पंजीकरण कर सकते है, जिसकी अंतिम तिथि 31 जुलाई है।

सरकार द्वारा किसानों को फसल पंजीकरण करवाने पर 100 रुपए प्रोत्साहन राशि दी जा रही है। जो किसान अपनी फसल का पंजीकरण मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर करेगा, उसी को विभागीय स्कीमों व अनुदान का लाभ मिलेगा। इसलिए सभी किसानों को फसल का पोर्टल पर पंजीकरण कराने की अपील की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here