बुलंदशहर, उत्तर प्रदेश: 2019-20 पेराई सत्र का चार चीनी मिलों पर करोड़ों का भुगतान अब भी बकाया है। जागरण डॉट कॉम में प्रकाशित खबर के मुताबिक, इसमे वेब चीनी मिल 33.12 करोड़, दि सहकारी चीनी मिल 19.34 करोड़, हापुड़ जिले की दि सिभावली चीनी मिल 19.5 करोड़ और इसकी दूसरी शाखा बृजनाथपुर मिल ने 16.27 करोड़ बकाया भुगतान नहीं किया है।
गन्ना विभाग द्वारा बार बार दिए गये निर्देशों के बावजूद मिलें भुगतान करने में नाकाम हुई। जिसके चलते डीएम रविंद्र कुमार ने किसानों का पिछले पेराई सत्र का गन्ना भुगतान न करने पर चार चीनी मिल को नोटिस जारी कर दिया है। डीएम ने किसानों का हर हाल में समय से भुगतान करने के निर्देश चीनी मिलों को दिए। भुगतान न करने वाले मिलों के खिलाफ कार्रवाई की बात भी उन्होंने कही है।
गन्ना भुगतान का मुद्दा उतर प्रदेश में गरमाया हुआ है और प्रसाशन भी चीनी मिलों पर इसको लेकर सख्त है।