लखनऊ : चीनी मंडी
देश भर में लॉकडाउन के बाद सैकड़ों मजदूरों की घर वापसी हुई और जिसकी वजह से पहली बार उत्तर प्रदेश में गेहूं और गन्ने की कटाई के दौरान मजदूरों की कमी का सामना नहीं करना पड़ा।
उत्तर प्रदेश के अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने कहा की, गन्ना फसल कटाई में लॉकडाउन के कारण अन्य राज्यों से अपने घरों में लौटे मजदूरों की काफी मदद हुई। उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस प्रकोप को रोकने के लिए लागू लॉकडाउन के चलते पेराई प्रभावित हुई थी, लेकिन अन्य राज्यों से मजदूरों के वापसी से यूपी में गन्ना कटाई संकट दूर हुआ है।
उन्होंने कहा, गन्ने की पेराई 28 मिलों में पूरी हो चुकी है और 92 मिलों में काम चल रहा है। अवस्थी ने कहा, 16,418 करोड़ रुपये का गन्ना बकाया भुगतान किया जा चुका है।
यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.