महाराजगंज, उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश में अगले पेराई सीजन की तैयारियां चल रही है। चीनी मिलों द्वारा गन्ना सर्वेक्षण का काम बड़ी तेजी से शुरू है, और इस पर गन्ना विभाग ने पैनी नजर रखी है। सिसवा कस्बा स्थित इंडियन पोटाश लिमिटेड के परिक्षेत्र में आने वाले ग्राम सभा बसडीला व अहिरौली में बुधवार को सहायक चीनी आयुक्त गोरखपुर ने गन्ना सर्वे टीम का औचक निरीक्षण किया।
लाइव हिंदुस्तान में प्रकाशित खबर के अनुसार, आईपीएल चीनी मिल के प्रधान गन्ना प्रबंधक करमवीर सिंह ने कहा कि, सहायक चीनी आयुक्त नीलू सिंह ने गन्ना किसानों से सर्वेक्षण की स्थिति की जानकारी ली। गन्ना प्रबंधक ने किसानों को अंकुर बेधक कीट व टॉप बोरर कीट की रोकथाम की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि, इस रोग के लिए चीनी मिल में छूट पर किसान, कीटनाशक हेली प्रो व बेलेट लेकर उपयोग करें। इसके बाद तत्काल सिंचाई करें, जिससे इन कीटों के प्रकोप को रोका जा सके। प्रधान गन्ना प्रबंधक करमवीर सिंह ने बताया कि वर्तमान पेराई सत्र में क्रय किए गए गन्ने का 18 अप्रैल तक का भुगतान किसानों को बैंक खाते में भेज दिया गया है। बाकी चार दिनों के अवशेष का भुगतान भी इसी सप्ताह कर दिया जाएगा।