सीतापुर : अवध शुगर एंड एनर्जी लिमिटेड हरगांव के सहायक गन्ना प्रबंधक शिव कुमार पाल ने क्रय केंद्र तंबौर में किसान तीरथराम वर्मा के खेत में पूजा अर्चना कर बुवाई का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि, प्रजाति को 0118 एवं को 15023 की ट्रेंच विधि द्वारा ही 4 फीट पर गन्ना बीज उपचार कर बुवाई करवाएं। दवा चीनी मिल मे अनुदानित दर पर उपलब्ध है एवं ट्राइकोडर्मा द्वारा मिट्टी शोधन कर बुवाई करें। उन्होंने कहा, गन्ना उत्पादन बढ़ने से किसानों की आय में बढ़ोतरी होगी।
चीनी मिल के अधिशासी उपाध्यक्ष गन्ना शरद सिंह ने किसानों से को. 0118 के साथ को. 15023 प्रजाति की बुवाई करने की सलाह दी। उन्होंने कहा की, शरदकालीन में बुवाई कर सह फसल से अधिक उत्पादन कर लाभ कमा सकते है। चीनी मिल में गन्ना बुवाई यंत्र अनुदानित दर पर ट्रेंच प्लान्टर ऑटोमेटिक प्लांटर कल्टीवेटर मिट्टी चढ़ाई यंत्र स्प्रे मशीन आदि उपलब्ध है। चीनी मिल के सरोज यादव, संदीप पाल, दिवाकर आदि अवध नरेश सिंह आदि थे।