31 अक्टूबर तक चीनी मिलों द्वारा शत प्रतिशत भुगतान का आश्वासन

बस्ती, उत्तर प्रदेश: भारतीय किसान यूनियन ने बकाया गन्ना मूल्य भुगतान सहित 11 मांगों को लेकर धरना दिया। अमर उजाला डॉट कॉम में प्रकाशित खबर के मुताबिक, संघठन के आक्रामक रवैय्ये को देखते हुए जिला प्रशासन ने भी बकाया भुगतान को लेकर गतिविधियों को तेज किया और बुधवार शाम को एसडीएम सदर आशाराम वर्मा, डीसीओ रंजीत कुमार निराला, मिलों के प्रतिनिधि और भाकियू नेताओं के बीच बैठक हुई। इस बैठक में 31 अक्टूबर तक मुंडेरवा व बभनान मिल दारा शत प्रतिशत बकाया भुगतान के आश्वासन के बाद ही धरना खत्म किया गया।

भाकियू के मंडल अध्यक्ष सुभाष चंद्र किसान ने कहा कि, उत्तर प्रदेश में नया सीजन शुरू का आगाज हो चूका है, और अब भी पिछले सीजन का गन्ना किसानों का बकाया चीनी मिलों को देना बाकी है। उन्होंने मांग किया की चीनी मिलें द्वारा जल्द से जल्द भुगतान किया जाए।

यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here