लखनऊ : उत्तर प्रदेश में गन्ना बकाया भुगतान को लेकर गन्ना और चीनी विभाग काफी सख्त हुआ है। गन्ना और चीनी उद्योग सचिव संजय भूसरेड्डी ने भाकियू अराजनैतिक के प्रतिनिधिमंडल को भरोसा दिलाया कि, प्रदेश में बकाया भुगतान में तेजी लाने के साथ साथ नूरपुर क्षेत्र में नई चीनी मिल स्थापित करने के लिए प्रयास किए जाएंगे। भाकियू के प्रतिनिधिमंडल ने मिलों की पेराई क्षमता बढ़ाने की मांग भी की। संगठन के युवा प्रदेशाध्यक्ष दिगंबर सिंह ने बताया कि, बजाज चीनी मिल बिलाई ने अभी तक बकाया गन्ना मूल्य का भुगतान नहीं किया है। प्रतिनिधिमंडल ने किसान सहकारी चीनी मिल स्नेह रोड नजीबाबाद की क्षमता वृद्धि और डिस्टलरी की स्थापना जल्द से जल्द कराए जाने की मांग की है।
जागरण में प्रकाशित खबर के मुताबिक, प्रतिनिधिमंडल ने भूसरेड्डी को बताया की प्रदेश के बजाज समूह की मवाना शुगर, सिंभावली शुगर मिल, मोदीनगर मलकपुर सहित चीनी मिलों में भुगतान की स्थिति बद से बदतर है। इससे किसानों को सरकारी बकाया में डिफाल्टर होना पड़ रहा है। प्रतिनिधिमंडल में धर्मेंद्र मलिक, हरिनाम सिंह वर्मा, दीपक तोमर आदि शामिल थे।