अयोध्या: चीनी मिल में हुआ हादसा

अयोध्या, उत्तर प्रदेश: मसौधा चीनी मिल में सीने पर लोहे की सीट गिरने से एक कर्मचारी की मौत हो गई। अयोध्या जिले के थाना पूराकलंदर क्षेत्र में स्थित केएम शुगर मिल, मसौधा में मंगलवार दोपहर में एक कर्मचारी के सीने पर लोहे की सीट गिर जाने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे मेडिकल कॉलेज, दर्शन नगर में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान थाना क्षेत्र ग्राम बरवा निवासी अजय कुमार की मौत हो गई।

अमर उजाला में प्रकाशित खबर में कहा गया है की, जानकारी के अनुसार ब्लॉकचेन के माध्यम से लोहे की सीट उतारी जा रही थी। अचानक भारी भरकम लोहे की सीट सरक कर युवक के सीने पर आ गिरी, जिसके नीचे दबकर वह गंभीर रूप से घायल हो गया।उसे दर्शन नगर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जनरल मैनेजर बीएन मिश्र ने बताया कि, ब्लॉकचेन से लोहे की सीट उतारते समय हादसा हुआ है।विगत 14 मार्च को भी एक कर्मचारी प्रवेश कुमार के ऊपर पानी की टंकी गिरने से मौत हो चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here