अयोध्या: उत्तर प्रदेश में जहां एक तरफ चीनी मिलें भुगतान में विफल हुई है, वहीं दूसरी तरफ कई मिलें शत प्रतिशत भुगतान के करीब पहुंच चुकी है। भुगतान मामलें में बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड यूनिट रौजागांव ने किसानों को काफी राहत दी है। मिल ने शीघ्रता भुगतान करते हुए कोरोना महामारी के इस दौर में किसानों को बड़ी राहत देने का काम किया है।
लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम में प्रकाशित खबर के मुताबिक, 2020-21 सीजन के 22 मार्च तक पेराई किए गए गन्ने का सात करोड़ 74 लाख रुपए का भुगतान मिल ने किसानों के बैंक खातों में जमा कर दिया है। चीनी मिल के यूनिट हेड निष्काम गुप्त ने कहा कि, मिल की ओर से गन्ना सर्वे शुरू किया गया है।
आपको बता दे, उत्तर प्रदेश में गन्ना पेराई सत्र लगभग खत्म हो चूका है। गन्ना भुगतान को लेकर भी राज्य सरकार यह सुनिश्चित कर रही है की चीनी मिलें जल्द से जल्द भुगतान करे।