बकार्डी करेगी 70,000 लीटर हैंड सैनिटाइजर का उत्पादन

हैद्राबाद : चीनी मंडी

कोरोनो वायरस के मामले देश में बढ़ते ही जा रहा है। इसके साथ ही देश में हैंड सैनिटाइज़र, मास्क समेत अन्य मेडिकल उपकरणो की मांग भी बढ़ गयी है। भारत में सरकार के आग्रह के बाद से चीनी मिलों हैंड सैनिटाइज़र का उत्पादन जोरो शोरो से शुरवात कर दिया है। अब इसके उत्पादन के लिए शराब बनाने वाली कंपनी बकार्डी ने भी पहल की है ।

बकार्डी ने कहा कि, वह कोरोनो वायरस महामारी के प्रसार को कम करने में मदद करने के लिए 70,000 लीटर हैंड सैनिटाइज़र का उत्पादन करेगी। जिसे मुख्य रूप से जिला सरकारी अस्पतालों में वितरित किया जाएगा। कंपनी ने तेलंगाना में अपनी सह-पैकिंग सुविधा पर हैंड सैनिटाइज़र का उत्पादन शुरू कर दिया है। बकार्डी लिमिटेड ने एक बयान में कहा कि, कंपनी की योजना अन्य राज्यों में भी हैंड सैनिटाइज़र उत्पादन करने की है जहा कंपनी के युनिट में इसकी पैकिंग विनिर्माण सुविधाएं उपलब्ध हैं। कंपनी स्थानीय जिला प्राधिकरणों के साथ मिलकर काम कर रही है।

यह दुनिया भर में महामारी से लड़ने में मदद करने के लिए बकार्डी का यह 2,67,000 गैलन (1.1 मिलियन लीटर) से अधिक सैनिटाइज़र उत्पादन करने में मदद करने की अपनी प्रतिबद्धता की वैश्विक घोषणा का हिस्सा है। अमेरिका, मैक्सिको, फ्रांस, इंग्लैंड, इटली, स्कॉटलैंड और प्यूर्टो रिको के बकार्डी के स्वामित्व वाली कंपनियां पहले से ही इस प्रयास का हिस्सा बनी है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here