बदायूं :जिले की चीनी मिलें गन्ना बकाया भुगतान मामले में फिसड्डी साबित हुई है, जिससे किसानों की माली हालत काफी खस्ता हुई है। राज्य सरकार और गन्ना विभाग द्वारा बार बार भुगतान करने के निर्देशों के बावजूद मिलें भुगतान में विफल हुई है।
आपको बता दे की, लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम में प्रकाशित खबर के मुताबिक, जिले की आठ चीनी मिलों पर लगभग 129 करोड़ बकाया है। गन्ना विभाग ने सभी चीनी मिलों को निर्देश दिये हैं कि, गन्ना किसानों का जल्द से जल्द भुगतान किया जाये।
भाकियू ने भी गन्ना किसानों के बकाया भुगतान का मुद्दा उठाया है। भाकियू नेता नरेश पाल सिंह राठौर ने चेतावनी दी है कि, अगर मिलों ने भुगतान नहीं किया तो भाकियू आंदोलन करेगी। गन्ना खरीदने के बाद 14 दिन के भीतर शतप्रतिशत भुगतान करने का नियम है। लेकिन मिलें लंबा समय होने के बाद भी गन्ना किसानों का बकाया नहीं देती हैं। कुछ मिलों पर तो गन्ना किसानों का पिछले सत्र का भी बकाया है।