बदायूं, उत्तर प्रदेश: जनपद में चीनी मिलों द्वारा गन्ना पेराई की तैयारियां लगभग पूरी की है, लेकिन अब तक क्रय केंद्रों का आवंटन नही किया गया है। कई किसानों ने गन्ना भुगतान में आनाकानी करने वाली मिलों के क्रय केन्द्रों का विरोध करने का मन बना लिया है। क्रय केंद्रों के आवंटन में देरी से चीनी मिलें पुराने केंद्रों पर गन्न खरीद के लिये तैयार है। मिलों का मरम्मत का कार्य भी मिलों में पूरा हो गया है।मिलों की ओर से संभावित पेराई की तिथि गन्ना विभाग को दे दी गई है।
लाइव हिंदुस्तान में प्रकाशित खबर के मुताबिक, बिसौली की यदु चीनी मिल ने पांच नवंबर से पेराई शुरू करने का फैसला किया है। दि किसान सहकारी चीनी मिल शेखूपुर की ओर से 20 नवंबर से पेराई शुरू कराने की तैयारी है। मिलों ने पेराई की तिथि तय कर ली हैं, लेकिन अभी तक क्रय केंद्रों का निर्धारण नहीं होने से मिलों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है।