उत्तर प्रदेश: बघौली चीनी मिल फिर से हुई शुरू, किसानों में खुशी की लहर

हरदोई: जनपद के हजारों किसान जिस दिन का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, आख़िरकार वह दिन आ गया। करीब आठ साल बाद बघौली चीनी मिल में शुक्रवार को पेराई सत्र का शुभारंभ हुआ। अपर गन्ना आयुक्त ने पूजन-अर्चन के साथ कैरियर में गन्ना डालकर पेराई सत्र का शुभारंभ किया। यह मिल शुरू होने से इलाके के किसानों में किसानों में ख़ुशी की लहर है।

बघौली शुगर एंड डिस्टलरी लि. बीकापुर के पेराई सत्र का शुभारंभ मुख्य अतिथि अपर गन्ना आयुक्त विकास, शोध और समन्वय वीके शुक्ल और अन्य अधिकारियों व किसानों ने किया। रामगढ़ चीनी मिल के प्रमुख आगा आसिफ बेग, तेज नारायण सिंह ने पूजा-अर्चना कराई।उप गन्ना आयुक्त सत्येंद्र सिंह, जिला गन्ना अधिकारी निधि गुप्ता, सचिव, सहकारी गन्ना विकास समिति महेंद्र सिंह यादव और अजय प्रताप सिंह, यूके पाठक, बघौली के उप महाप्रबंधक (गन्ना) विनय सिंह, वरिष्ठ प्रबंधक (गन्ना विकास) विकास तोमर, उप महाप्रबंधक (कार्मिक व प्रशासन) एसके सिंह के साथ किसान आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here