बागपत: इस साल गन्ने के बंपर उत्पादन होने के अनुमान के चलते किसानों में उत्साह का माहोल है। चीनी मिलें अब गन्ना पेराई सत्र का आगाज करने में जुटी है।
जागरण डॉट कॉम में प्रकाशित खबर के मुताबिक, डीसीओ डा. अनिल कुमार भारती ने बताया कि, बागपत और रमाला की सहकारी चीनी मिल दो नवंबर व मलकपुर चीनी मिल 31 अक्टूबर को शुरू करने की योजना बनाई गई है। तीनों चीनी मिलों में तैयारी लगभग पूरी हो गई है।
एक तरफ चीनी मिलें शुरू होने को तैयार है लेकिन गन्ना भुगतान नहीं होने से किसानों में नारजगी है। किसानों ने मांग की है की पेराई सत्र शुरू होने से पहले भुगतान किया जाना चाहिए।
यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.