बागपत : मलकपुर चीनी मिल ने 25 अक्टूबर से पेराई सत्र शुरू करने का फैसला किया है। मलकपुर मिल का इंडेंट जारी कर दिया गया है। जिले की तीनों चीनी मिलों का कैलेंडर तैयार हो गया है। बागपत व रमाला चीनी मिल पांच नवंबर से चालू की जाएगी और तीन नवंबर को मिल का इंडेट जारी होगा। अमर उजाला में प्रकाशित खबर के अनुसार, प्रदेश में मलकपुर मिल पर सबसे ज्यादा 260 करोड़ रुपये गन्ने का बकाया है। किसान कई माह से बकाया भुगतान का इंतजार कर रहे है, लेकिन मिल अब तक शत प्रतिशत भुगतान करने में नाकाम साबित हुई है।
बागपत व रमाला चीनी मिल में मरम्मत का कार्य तेजी से चल रहा है। दोनों चीनी मिलों को चालू करने के लिए कैलेंडर भी तैयार हो गया है। पिछले साल मिल तीन नवंबर को चालू हुई थी, लेकिन इस बार मिलों को पांच नवंबर को चालू किया जाएगा। मिल चालू होने से तीन दिन पहले किसानों को इंडेंट जारी किया जाएगा, ताकि किसान गन्ना लेकर मिलों में पहुंच सकें। परेशानी न हो इसके लिए मिल प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है। जिले के हजारो गन्ना किसान पेराई सत्र शुरू होने का इंतजार कर रहे है।