बागपत, उत्तर प्रदेश: पूर्व सांसद डॉ़ सत्यपाल सिंह ने कहा कि बागपत चीनी मिल की हालत खराब होने के कारण किसानों को परेशानी हो रही है। मिल का नवीनीकरण व क्षमता वृद्धि कराई जाएगी। सहकारी गन्ना विकास समिति बागपत में सोमवार को शपथ ग्रहण समारोह में नवनियुक्त अध्यक्ष प्रदीप ठाकुर को शपथ दिलाई गई। ‘अमर उजाला’ में प्रकाशित खबर के अनुसार, समारोह के मुख्य अतिथि डॉ़ सत्यपाल सिंह ने कहा कि, सहकारी गन्ना विकास समिति ने क्षेत्र के किसानों की आर्थिक उन्नति में बड़ा योगदान दिया है।किसानों को सही दाम पर खाद, बीज, बिजली और पानी आदि की व्यवस्था कराई जाएगी। बागपत मिल की हालत खराब होने के कारण किसान परेशान हैं, इसको सुधारा जाएगा।
समिति अध्यक्ष प्रदीप ठाकुर ने कहा कि सभी किसानों के हित में कार्य किया जाएगा।समारोह की अध्यक्षता रालोद के राष्ट्रीय महासचिव सुखबीर गठीना व संचालन देवेंद्र प्रमुख ने किया।इस दौरान जिला गन्ना अधिकारी अमर प्रताप सिंह, डॉ़ गजराज सिंह, बागपत चीनी मिल उपाध्यक्ष कृष्णपाल सिंह, समिति सचिव अनिल यादव, भाकियू जिलाध्यक्ष प्रताप गुर्जर, डायरेक्टर सुनील चौहान, इंद्रपाल प्रधान, परविंदर प्रमुख, जितेंद्र धामा प्रमुख, प्रदीप धामा, देवेंद्र त्यागी, प्रमोद प्रमुख, डायरेक्टर ब्रह्मदत्त त्यागी मौजूद रहे।
चीनी उद्योग पर अधिक जानकारी और अपडेट के लिए, Chinimandi.com पढ़ते रहें।