बागपत, उत्तर प्रदेश: बकाया भुगतान को लेकर उत्तर प्रदेश के किसान और किसान संगठन काफी आक्रामक हुए है। भाकियू नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने कहा कि, पश्चिम उत्तर प्रदेश के गन्ना किसान भुगतान में देरी से काफी परेशान है। मिलों द्वारा ना तो गन्ने का सही मूल्य मिल रहा है और ना ही समय पर भुगतान हो रहा है। किसानों को भुगतान में देरी से काफी आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
लाइव हिंदुस्तान में प्रकाशित खबर के मुताबिक, उन्होंने चेतावनी दी की, गन्ना भुगतान को लेकर बडा आंदोलन किया जाएगा। रालोद के पूर्व जिलाध्यक्ष डा. जगपाल तेवतिया के आवास पर हुई बैठक में वो बोल रहे थे। इस दौरान जितेन्द्र सिंह, विनोद आर्य, ओमबीर सिंह, देवेन्द्र धामा, अनिल डागर, धर्मपाल धामा, अमित धामा, पहलाद, डा. राघवेन्द्र, बिजेन्द्र, सतेन्द्र आदि मौजूद रहे।