बहराइच, उत्तर प्रदेश: आईपीएल चीनी मिल इकाई जरवलरोड के पेराई सत्र 2020-21 का पप्रारंभ प्रदेश के सहकारिता मंत्री के प्रमुख उपस्थिति में डोंगे में गन्ना डालकर हुआ। मिल में सबसे पहले गन्ना लेकर आये बैलगाड़ी किसान पकड़ी निवासी नान यादव, ट्राली लेकर आये एसडी शुक्ला को मिल प्रबंधन द्वारा सम्मानित किया गया।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आईपीएल मिल के महाप्रबंधक अरुण कुमार भाटी ने बताया की, इस बार 35 लाख क्विंटल गन्ना पेराई का लक्ष्य रखा गया है। उत्तर प्रदेश में चीनी पेराई सत्र का आगाज जोरो से शुरू हो गया है। और चीनी मिलें भी उत्पादन में जुटी हुई है।