पीलीभीत: बजाज हिंदुस्तान चीनी मिल बरखेड़ा का पेराई सत्र खत्म हो गया।मिल ने इस सीजन में कुल 57.21 लाख क्विंटल गन्ना पेराई की।मिल का पेराई सत्र अक्टूबर में शुरू हुआ था, और मिल ने 50 केन्द्रों के माध्यम से गन्ने की खरीद की गई। पेराई सत्र खत्म होने से पहले मिल अधिकारियों ने जिला गन्ना अधिकारी डॉ.खुशीराम भार्गव को अपने क्षेत्र का सारा गन्ना खत्म होने की सूचना दी थी।
जिला गन्ना अधिकारी ने अपने स्तर से पूरे क्षेत्र में सर्वेक्षण कराया, जिसमें स्पष्ट हो गया कि बरखेड़ा क्षेत्र में गन्ना शेष नहीं रह गया। इसके बाद जिला गन्ना अधिकारी ने मिल प्रशासन को पेराई सत्र खत्म करने की अनुमति दी। सहकारी गन्ना विकास समिति के सचिव आरपी कुशवाहा ने बताया कि मिल के पेराई सत्र खत्म होने की सूचना जिलाधिकारी, बरेली के उप गन्ना आयुक्त, लखनऊ के सहायक गन्ना आयुक्त और गन्ना आयुक्त को दे दी गई है।