भाकियू महाशक्ति ने जल्द गन्ना मूल्य भुगतान करने की मांग की

हसनपुर: भाकियू महाशक्ति ने लंबित गन्ना मूल्य का जल्द से जल्द भुगतान कराने की मांग की। भुगतान में देरी होने पर संघठन के पदाधिकारियों ने धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी।

लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम में प्रकाशित खबर के मुताबिक, भाकियू महाशक्ति के जिला उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह आर्य ने किसान सहकारी चीनी मिल कालाखेड़ा के प्रधान प्रबंधक को पत्र भेजा। उन्होंने पत्र में कहा है कि, किसान के समस्त गन्ने की आपूर्ति होने तक चीनी मिल चालू रखी जाए।

उन्होंने आंदोलन की भी चेतवानी दी। उन्होंने कहा खेतों में गन्ना खड़ा रहने की स्थिति में चीनी मिल को बंद किया गया तो आंदोलन किया जाएगा। किसान कोरोना संकट से जूझ रहे है जिसके चलते उन्हें पैसों की जरुरत है इसलिए चीनी मिल बकाया भुगतान जल्द से जल्द चुकाए। इस कठिन समय में चीनी मिल को किसान का साथ देने की जरुरत है।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here