सहारनपुर: भारतीय किसान यूनियन (रक्षक) के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेंद्र ओहलान ने दीवाली से पहले गन्ने का बकाया भुगतान करने की मांग की है। खेड़ामुगल में आयोजित बैठक में वीरेंद्र ओहलान ने कहा कि, बकाया गन्ना भुगतान न होने से किसानों की हालत आर्थिक तंगी के चलते दयनीय बनी हुई है। सरकार को दीपावली से पूर्व किसानों को गन्ने का बकाया भुगतान दिलाने के लिए सख्त कदम उठाने चाहिए। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि, 15 नवंबर को जिलाधिकारी कार्यालय पर बैठक में समस्याओं को उठाया जाएगा। इस दौरान प्रदेशाध्यक्ष अंकुर माणिक, रामकुमार, शीशपाल, जितेंद्र प्रधान, कलीम, अब्दुल सलाम, आफताब, अभिषेक, गजेंद्र और सुनील शास्त्री आदि मौजूद रहे।
चीनी उद्योग पर अधिक जानकारी और अपडेट के लिए, Chinimandi.com पढ़ते रहें।