लखनऊ : भारतीय चीनी उद्योग में अपनी अलग छाप छोड़ने में बलरामपुर चीनी मिल कामयाब रही है, कंपनी के इस योगदान को ध्यान में रखते हुए बलरामपुर चीनी मिल ग्रुप को उत्तर प्रदेश सरकार ने ‘लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड’ से सम्मानित किया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को लखनऊ में यह सम्मान बलरामपुर चीनी मिल लिमिटेड ग्रुप की संस्थापक पद्मश्री स्व. मीनाक्षी सरावगी के मरणोपरांत उनकी पुत्री तथा ग्रुप की प्रबंध निदेशक अवंतिका सरावगी को प्रदान किया।
मिल के मुख्य महाप्रबंधक अजय दुबे ने कहा कि, देश और किसानों का हित हमारे लिए सर्वोपरि है। बलरामपुर चीनी मिल ने रोजगार के नये नये अवसर निर्माण किये है। बलरामपुर ग्रुप की कुल दस मिले है, और यूपी में सर्वाधिक रोजगार और किसानों का भुगतान करने में मिल सबसे अव्वल है। साथ ही ग्रीन एनर्जी, एथेनॉल उत्पादन में देश में पहले पायदान पर है। उन्होंने कहा की, देश के विकास हम आगे भी निरंतर योगदान देते रहेंगे।