बलरामपुर चीनी का डिस्टिलरीज पर भी फोकस

नई दिल्ली: बलरामपुर चीनी अपने डिस्टिलरी व्यवसाय पर बड़ा दांव लगा रही है। सीएनबीसी-टीवी 18 के साथ बातचीत में इसके सीएफओ प्रमोद पटवारी ने कहा कि, कंपनी का प्रबंधन अपनी डिस्टिलरी इकाई के योगदान को लगभग 20 प्रतिशत से 35 प्रतिशत तक ले जाने के लिए आश्वस्त है।

उन्होंने कहा, हम लगभग 6,000 करोड़ रुपये के कुल कारोबार की उम्मीद कर रहे हैं, और उसके भीतर 35 प्रतिशत के एक डिस्टिलरी राजस्व को देख रहे हैं। हमारी डिस्टिलरी इस महीने तक चालू होने जा रही है, और दिसंबर के पहले सप्ताह शायद एक और डिस्टिलरी चालू हो जाएगी। कंपनी के कुल राजस्व में चीनी की हिस्सेदारी करीब 80 फीसदी है।

आपको बता दे, देश में एथेनॉल उत्पादन को बढ़ावा मिल रहा है और कई दिग्गज कंपनिया एथेनॉल पर फोकस कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here