चीनी मिल की ‘इको-फ्रेंडली’ पहल: 26 हजार पेड़ लगाने की योजना

लखनऊ : बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए बलरामपुर चीनी मिल ने ‘इको – फ्रेंडली’ पहल शुरू की है, इसके तहत मिल लगभग 26 हजार पौधे लगाने जा रही है। कोरोना वायरस महामारी के बीच बलरामपुर मिल ने पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त बनाने का निर्णय लिया है। चीनी मिल की ओर से अर्जुन, जामुन, नीम, बरगद, महुआ, शीशम, सहजन व सागौन आदि के पेड़ लगाए जाएंगे। मिल द्वारा यह पहल सरहानीय है।

अमर उजाला के मुताबिक, मिल के अधिशासी अध्यक्ष प्रवीन गुप्ता ने बताया कि, पर्यावरण को स्वच्छ व प्रदूषणमुक्त बनाने के लिए मिल प्रबंधन ने अपने सामाजिक दायित्वों के तहत यह काम बीते दिनों शुरू कर दिया है, और अभी तक पांच हजार पेड़ लगाए जा चुके हैं। इस अवसर पर निदेशक डॉ. एके सक्सेना, राजीव गुप्ता, विनोद मलिक, एसडी पांडेय, एमके अग्रवाल, बीएन ठाकुर, एसपी सिंह, एचआर हेड राजीव कुमार जायसवाल व उदयवीर सिंह आदि मौजूद रहे।

चीनी मिल की ‘इको-फ्रेंडली’ पहल यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here