भारत-ब्रिटेन के बीच हवाई सेवा पर 7 जनवरी तक रोक…

नई दिल्ली: भारत और ब्रिटेन के बीच हवाई सेवा अब 7 जनवरी तक निलंबित रहेंगी। सरकार ने कोरोनवायरस के नए और अधिक संक्रामक स्ट्रेन के मद्देनजर दिसंबर 23-31 तक एक सप्ताह तक हवाई सेवा रद्द की थी। स्ट्रेन का बढता खतरा देखते हुए सरकार ने उडानों पर रोक बढ़ाने का फैसला किया है। नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बुधवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी।

भारत और ब्रिटेन के बीच चार एयरलाइनों द्वारा 67 साप्ताहिक उड़ानें भरी जाती है। इसमे एयर इंडिया, विस्तारा, ब्रिटिश एयरवेज और वर्जिन अटलांटिक के सेवा शामिल है। इससे लगभग 2,000-2,500 यात्री प्रतिदिन उड़ान भरते थे। गौरतलब है कि नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने पिछले सप्ताह भारत और ब्रिटेन के बीच 23-31 दिसंबर 2020 तक विमान सेवाओं पर रोक लगा दी थी। अब इसे 7 जनवरी 2021 तक आगे बढ़ा दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here