देश में अगले सीजन में चीनी निर्यात को लेकर अनिश्चितता कई महीनों से जारी है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सरकार चीनी निर्यात पर प्रतिबंध जारी रख सकती है।
CNBC-TV18 के मुताबिक, सरकारी सूत्रों ने उन्हें बताया की आगे भी चीनी निर्यात पर प्रतिबंध जारी रहेगा।
वर्तमान सीजन में सरकार ने कर्नाटक और महाराष्ट्र में कम चीनी उत्पादन के अनुमान के चलते चीनी निर्यात पर प्रतिबंध लगाया था। कई चीनी उद्योग के संगठन का कहना है की अगले सीजन में चीनी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध होगी इसलिए सरकार को चीनी निर्यात की अनुमति देनी चाहिए।
आपको बता दे, इस सीजन में भारत की अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुपस्थिति से ब्राजील को बहुत फायदा हुआ है।