बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने सोमवार को संबंधित प्राधिकारी को आगामी रमजान से पहले चार आवश्यक वस्तुओं – चावल, खाद्य तेल, चीनी और खजूर पर आयात शुल्क कम करने का निर्देश दिया।
यह निर्देश प्रधानमंत्री शेख हसीना की अध्यक्षता में उनके कार्यालय में हुई कैबिनेट बैठक से आया है।
कैबिनेट सचिव मोहम्मद महबूब हुसैन ने सचिवालय में पत्रकारों को जानकारी देते हुए कहा की प्रधानमंत्री ने आगामी रमजान के अवसर पर चार वस्तुओं – खाद्य तेल, चीनी, चावल और खजूर पर शुल्क कम करने का स्पष्ट निर्देश दिया है।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजस्व बोर्ड (एनबीआर) यह आकलन करेगा कि शुल्क में कितनी कटौती की जा सकती है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने सभी संबंधित अधिकारियों से समन्वित तरीके से काम करने और बाजार पर नजर रखने को भी कहा ताकि बाजार में मांग के मुकाबले वस्तुओं की आपूर्ति में कोई कमी न हो।
एक सवाल के जवाब में कैबिनेट सचिव ने कहा कि आयातकों को अब किसी भी जरूरी सामान के आयात के लिए एलसी खोलने में दिक्कत नहीं होगी।