ढाका : चीनी की महंगाई से परेशान लोगों को सरकार द्वारा राहत देने की कोशिश की जा रही है। वित्त मंत्रालय के आंतरिक संसाधन प्रभाग के एक वैधानिक नियामक आदेश- statutory regulatory order (SRO) के अनुसार, सरकार ने चीनी पर कम आयात शुल्क का लाभ ढाई महीने के लिए बढ़ाने का फैसला किया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रमजान के पवित्र महीने से पहले बाजार को स्थिर रखने के लिए चीनी के आयात पर मौजूदा 20% टैरिफ लाभ को 15 मई तक बढ़ा दिया गया है। आदेश के अनुसार घटी हुई टैरिफ सुविधा 1 मार्च से प्रभावी होगी। इससे पहले चीनी आयात पर रेगुलेटरी ड्यूटी 30 फीसदी से घटाकर 20 फीसदी कर दी गई थी, जो 28 फरवरी को खत्म हो गई थी।