मीरगंज : इस साल चीनी मिलों को कम गन्ना आपूर्ति का सामना करना पड़ा, जिसका सीधा असर पेराई पर हुआ। गन्ने की कम आपूर्ति से मिलों को समय से पहले पेराई सीजन खत्म करना पड़ा। इसलिए अब गन्ना विभाग के साथ साथ चीनी मिलें भी गन्ना क्षेत्रफल और उत्पादन बढ़ाने के प्रयास में जुट गई है।
सहकारी गन्ना विकास समिति के सामान्य निकाय की शुक्रवार को हुई बैठक में चीनी मिल अधिकारियों ने बसंतकालीन गन्ने का क्षेत्रफल व पैदावार बढ़ाने का आह्वान किया। तेजपाल फौजी की अध्यक्षता में हुई बैठक में अध्यक्ष ने गन्ना किसानों को स्प्रे मशीन अनुदान पर देने एवं समिति में आए किसानों के कागजों की फोटो स्टेट नि:शुल्क कराने का प्रस्ताव रखा। डायरेक्टर अतुल त्रिवेदी ने फार्म मशीनरी बैंक में कृषि यंत्रों को बढ़ाने एवं उसका व्यापक प्रचार करने का सुझाव दिया।
हिंदुस्तान में प्रकाशित खबर के मुताबिक, पूर्व अध्यक्ष छत्रपाल सिंह ने चीनी मिल, समिति को किसानों से तालमेल बनाकर किसान हित में कार्य करने पर जोर दिया। समिति सचिव अशोक कुमार ने समिति विभागीय योजनाओं की जानकारी दी। चीनी मिल के जीएम गन्ना ओपी वर्मा ने कहा कि किसान चीनी मिल की योजनाओं का लाभ उठाकर गन्ने का रकबा बढ़ाएं। बैठक में एससीडीआई संजय राय, हरिराम लोधी आदि मौजूद रहे।