पीलीभीत, उत्तर प्रदेश: राज्य सरकार ने पराली जलाने वाले किसानों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है, और इसी मामले में भी जनपद के सात किसानों के सट्टे बंद कर ऑनलाइन गन्ना पर्चियों पर रोक दी है। रविवार को उप गन्ना आयुक्त राजीव राय व जिला गन्ना अधिकारी डॉ. खुशीराम भार्गव ने कई गन्ना केंद्रों का निरीक्षण कर मौजूद किसानों को पराली न जलाने के लिए जागरूक किया।
गन्ने की पत्ती जलाने पर बीसलपुर के सनगवां निवासी रामचंद्र पुत्र बद्री प्रसाद, अकबराबाद के मदन लाल पुत्र सियाराम, भगोतीपुर रामबाहादुर पुत्र पोथी राम, मुड़िया हुलास सुधीर कुमार पुत्र सुनील कुमार, सनगवा राजेश शुक्ला पुत्र रामचंद्र शुक्ला, जादौपुर मुकेश कुमार पुत्र छोटे, अमरिया के परम जीत कौर के गन्ना सट्टों की पर्ची रोक दी गईं हैं।डीसीओ डॉ. खुशी राम भार्गव ने सचिव सहकारी गन्ना विकास समिति पीलीभीत, मझोला, बीसलपुर एवं पूरनपुर को निर्देश दिए कि समितियों के कर्मचारियों को निगरानी में लगाएं।इस संबंध में सभी चीनी मिलों से भी किसानों के पंजीकृत मोबाइल नंबर पर मैसेज भेजा जा रहा है।