मुजफ्फरनगर: आखिरकार बजाज चीनी मिल भैसाना ने गन्ना किसानों का दिसंबर तक मिल को भेजे हुए गन्ने का भुगतान कर दिया है। आपको बता दे की, बकाया भुगतान के लिए किसानों का आंदोलन शुरू है। मिल प्रबंधन ने अगस्त में जनवरी माह का 60 करोड़ का भुगतान देने का वादा किया है। गन्ना समिति के सचिव और चीनी मिल के गन्ना प्रबंधक किसानों के बीच धरने पर पहुंचकर भुगतान की जानकारी दी।
बकाया भुगतान सहित विभिन्न मांगो को लेकर भाकियू कार्यकर्ता और किसान 30 मई से मिल के गेट पर धरने पर बैठे है। गन्ना समिति के सचिव बीके राय और बजाज चीनी मिल भैसाना के गन्ना प्रबंधक शिवकुमार त्यागी मंगलवार को धरनास्थल पर किसानों के बीच पहुंचे। उन्होंने किसानों को बताया कि उन्होंने दिसंबर माह का पूर्ण भुगतान कर दिया है। भाकियू नेता अनुज बालियान और संजीव पंवार ने चेतावनी देते हुए कहा कि उन्हें दी गई सूची के अनुसार भुगतान चाहिए। जब तक किसानों का पूर्ण भुगतान नहीं होगा, उनका धरना जारी रहेगा। इस मौके पर विकास त्यागी, प्रवीण, राजबीर, विपिन, धीरसिंह, प्रवेन्द्र, मोनू, तमसीर, आशू व वीर सिंह आदि मौजूद रहे।